हिंडाल्को का मुनाफा 25% घटा, आय 5.9% बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 377 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को का मुनाफा 502.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को की आय 5.9 फीसदी बढ़कर 11,681 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में हिंडाल्को की आय 11,026 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में हिंडाल्को का एबिटडा 1,347 करोड़ रुपए से घटकर 1,257.6 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में हिंडाल्को का एबिटडा मार्जिन 12.2 फीसदी से घटकर 10.8 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में हिंडाल्को के एल्युमीनियम कारोबार का एबिट 918.1 करोड़ रुपए से मामूली बढ़कर 920.4 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में हिंडाल्को के कॉपर कारोबार का एबिट 496.7 करोड़ रुपए से घटकर 329.1 करोड़ रुपए रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News