कर्मचारियों पर मेहरबान हुई Hike, घर से काम करने पर हर कर्मचारी पर करेगी 40 हजार खर्च

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी हाइक इस साल के अंत तक अपने कर्मचारियों को ‘घर से काम' करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रति कर्मचारी 40 हजार रुपए खर्च करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- बढ़ने लगे रोजगार, जून में EPFO से जुड़े 6.55 लाख कर्मचारी

कंपनी ने कहा कि इसके तहत वह दिल्ली-एनसीआर में स्थित कर्मचारियों को कार्यालय की तरह आरामदायक कुर्सी और मेज मुहैया कराएगी। जो कर्मचारी अभी दिल्ली-एनसीआर में नहीं हैं, उन्हें कुर्सी व मेज की खरीद करने के लिए दस-दस हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी सभी कर्मचारियों को इंटरनेट व आईटी उपकरण भी मुहैया कराएगी।

यह भी पढ़ें-  दूध बेचकर लाखों कमा रही हैं महिलाएं, Amul ने जारी की टॉप-10 Women Entrepreneur की लिस्ट

हालांकि, कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी उसकी विशिष्ट प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिये कार्यालय भी खुले रहेंगे। उसने कहा कि कार्यालय आने को इच्छुक कर्मचारियों को आपस में सुरक्षित दूरी तथा स्वच्छता के कड़े मानदंडों का पालन करना पड़ेगा। वैश्विक निवेशकों साफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल, टेनसेंट, फाक्सकॉन और भारती एंटरप्राइजिज जैसे निवेशकों के समिार्न वाली हाइक के वर्तमान में 160 कर्मचारी हैं।  

यह भी पढ़ें-  Boycott China के बावजूद चीन की ये कंपनी आना चाहती है भारत, करेगी 7500 करोड़ निवेश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News