Highlights: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मुख्य बातें, जानें क्या हुई घोषणा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की। इसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं...
*प्रमुख नीतिगत दर रेपो 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित।
*वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत किया गया।
*वित्त वर्ष 2025-26 में मुद्रास्फीति अनुमान 3.1 प्रतिशत से घटाकर 2.6 प्रतिशत किया गया।
*जीएसटी सुधारों का मुद्रास्फीति और वृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
*अमेरिकी शुल्क का निर्यात पर प्रभाव पड़ेगा।
*सेवाओं का मजबूत निर्यात, धन प्रेषण से चालू खाते का घाटा स्थिर रहेगा।
*विदेशी मुद्रा भंडार 700.2 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो 11 महीनों के आयात के लिए पर्याप्त है।
*आरबीआई रुपए पर कड़ी नजर रख रहा है, जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाएगा।
*बैंक ऋण वृद्धि, हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में कम है लेकिन आर्थिक गतिविधियों को समर्थन दे रही है।
*बैंकों के लिए संशोधित बेसल-3 पूंजी पर्याप्तता मानदंड एक अप्रैल, 2027 से प्रभावी होंगे।
*आरबीआई बैंकों को अधिग्रहणों के वित्तपोषण के लिए रूपरेखा उपलब्ध कराएगा।
*आरबीआई ने शेयरों के बदले ऋण देने की सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा।
*आईपीओ वित्तपोषण के लिए ऋण सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति की जाएगी।
*विदेशी मुद्रा प्रबंधन मानदंडों को और सरल बनाने का प्रस्ताव।
*बैंक भूटान, नेपाल और श्रीलंका के प्रवासी नागरिकों को सीमा पार व्यापार के लिए रुपए में ऋण देंगे।
*एमपीसी की अगली बैठक 3-5 दिसंबर को होगी।