HDFC बैंक बनी दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः एच.डी.एफ.सी. बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से आज रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया।बाजार बंद होने के समय एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,31,471.57 करोड़ रुपए था जो कि रिलायंस इंडस्टीज की तुलना में 4688.27 करोड़ रुपए अधिक है।

रिलायंस इंडस्टीज का बाजार पूंजीकरण 4,26,783.30 करोड़ रपए रहा। बी.एस.ई. में एच.डी.एफ.सी. बैंक का शेयर 0.62 प्रतिशत चढ़कर 1679.65 रुपए प्रति शेयर तथा रिलायंस इंडस्टीज का शेयर 0.51 प्रतिशत टूटकर 1312.60 रुपए पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टी.सी.एस. पहले नंबर पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News