RBI के फैसले से खुश बाजार ने रचा इतिहास, निवेशकों ने कमाएं 1.25 लाख करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 05:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक रही। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के फैसले से सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड कायम कर दिया। सेंसेक्स ने इतिहास में पहली बार 45,000 के आंकड़े को पार कर लिया। इस दौरान एनएसई का निफ्टी भी 124.65 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 13,258.55 पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स भी 446.90 अंक यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 45,079 के स्तर पर बंद हुआ।

PunjabKesari

निवेशकों को मिला सवा लाख करोड़ रुपए का फायदा
बाजार में इस रिकॉर्ड तेजी का फायदा निवेशकों को भी मिला है। पिछले दिन के कारोबार के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बाजार पूंजीकरण 1,24,848.46 करोड़ रुपए बढ़ा है। गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,78,24,048.81 करोड़ रुपए था लेकिन शुक्रवार को तेजी के साथ ही यह आंकड़ा 1,79,48,897.27 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है।

PunjabKesari

इन स्टॉक्स में लिवाली
आज दिनभर के कारोबारी सत्र मे अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी में ये स्टॉक्स में गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। दूसरी ओर, जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल और एचसीएल टेक रहे।

PunjabKesari

किन इंडेक्स में रही सबसे ज्यादा तेजी 
इंडेक्स के मोर्चे पर देखें तो आज एनर्जी सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2 उछाल के साथ ​बंद हुआ. जबकि, मेटल, इन्फ्रा, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

गुरुवार का हाल: सेंसेक्स 45 हजारी बनने से चूका
वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 44,953.01 तक चला गया था। बाद में यह कुछ नीचे आया और अंत में 14.61 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,632.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 13,216.60 अंक तक चला गया था। अंत में यह 20.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,133.90 अंक पर बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News