हैकर्स का प्रकोप जारी , अब इस कंपनी को लगाया 34 अरब का चूना

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 01:25 PM (IST)

तोक्योः हैकिंग के मामले अभी समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे है। अब हैकर्स ने जापान की एक एक्सचेंज को लगभग 34 अरब रुपए का चूना लगाने का काम किया है। बता दें कि 58 अरब येन का चूना लगने के बाद जापानी मीडिया के माध्यम से ये सामने आया है कि कॉइनचेक एक्सचेंज ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताया है कि NEM नामक डिजिटल करंसी की सेल और करंसी निकालने पर रोक लगा दी है। वहीं उन्होंने क्रिप्टोकरंसी की डील पर भी कोर लगा दी है। 

इस पूरे मामले को लेकर कॉइनचेक के अध्यक्ष कोइचिरो वादा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माफी मांगने का काम किया। उन्होंने कहा है कि इस समय कंपनी वित्तीय मदद चाहती है। वहीं ये भी देखने को मिला है कि कंपनी के हेड ऑफिस के बाहर ग्राहक समूह में खड़े देखे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News