GSTN portal की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए कल होगी बैठक

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः जीएसटीएन नेटवर्क के आड़े आ रहे तकनीकी मुद्दों पर गौर करने के लिए बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह की कल बैठक होगी।  उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में गठित जी.एस.टी. परिषद ने शनिवार को जीएसटी नेटवर्क (जी.एस.टी.एन.) में आ रही तकनीकी समस्याओं पर गौर करने के लिये पांच सदस्यीय मंत्री समूह (जी.ओ.एम.) गठित करने का फैसला किया था। जी.ओ.एम. का गठन 12 सितंबर को हुआ और इसकी पहली बैठक एक सप्ताह के भीतर बुलाई गई है। सरकार चाहती है कि कंपनियों के समक्ष आ रहे मुद्दों का त्वरित समाधान हो। यह बैठक बेंगलूरु में होगी जिसमें जी.एस.टी.एन. के चेयरमैन अजय भूषण पांडे भी भाग लेंगे।

जी.एस.टी.एन. जी.एस.टी. के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का आधार और वास्तविक समय में करदाताओं के पंजीकरण, कर रिटर्न फाइल करने के लिये पोर्टल है। जब रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख करीब आयी तो इसमें कुछ तकनीकी समस्यायें खड़ी हो गयी। इससे सरकार को कर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ानी पड़ी।   मंत्री समूह में केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक, छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल, कर्नाटक के कृषि मंत्री कृष्ण बी गौड़ा और तेलंगाना के वित्त मंत्री ई राजेन्द्र शामिल हैं। इसके अलावा राजस्व सचिव हसमुख अधिया, जी.एस.टी.एन. चेयरमैन अजय भूषण पांडे और जी.एस.टी.एन. सी.ई.ओ. प्रकाश कुमार भी बैठक में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News