GST एक जुलाई से लागू होना तय: जेतली

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 12:50 PM (IST)

तोक्योः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) एक जुलाई से लागू होना तय है और इससे वस्तुओं के दाम में कोई महत्वपूर्ण वृद्धि नहीं होगी, यद्यपि कुछ सेवाओं की लागत में मामूली वृद्धि हो सकती है। भारत की आजादी के बाद जी.एस.टी. को सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए जेतली ने कहा कि जी.एस.टी. से राज्य और केंद्र के स्तर पर लगने वाले करों के स्थान पर एक राष्ट्रीय बिक्री कर लगेगा जो देश में एकल बाजार का निर्माण करेगा और कारोबारियों के लिए उसकी पहुंच आसान बनाएगा।

सीआईआई-कोटक निवेशक गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेतली ने कहा कि उनकी अध्यक्षता और हर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली जी.एस.टी. परिषद अगले कुछ दिनों में विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के लिए कर की दर को अंतिम स्वरूप प्रदान कर देगी और देश एक जुलाई से अप्रत्यक्ष करों को आसान बनाने के सही रास्ते पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News