GST: ब्रांडेड अनाज को लेकर आज भी कंफ्यूजन में है कारोबारी

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्राडेड अनाज पर जी.एस.टी. को लेकर कारोबारी कंफ्यूज हो गए हैं। देश के कई इलाकों से खबर आ रही है कि कारोबारी डर के मारे कारोबार नहीं कर रहे हैं। खास करके दाल मिलों में असमंजय ज्यादा है।

दरअसल सरकार ने कहा है कि अनाज बोरी पर कोई भी कंपनी या ब्रांड का नाम होने पर उसे ब्रांडेड माना जाएगा और ये 5 फीसदी जीएसटी के दायरे में आएगा। ऐसे में दाल मिल एसोसिएशन से रेवेन्यू सेक्रेटरी को पत्र लिखकर ब्रांडेड अनाज की परिभाषा साफाई मांगी हैं। कारोबारियों ने पूछा है कि एफ.सी.आई. का माल ब्रांडेड है या नॉन-ब्रांडेड।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News