टैक्‍स GST कलेक्‍शन टार्गेट से ज्‍यादा, मार्च में 90 हजार करोड़ रुपए रहाः वित्त सचिव

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्‍लीः वित्त सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि जीएसटी कलेक्‍शन में बढ़ोत्‍तरी का रुझान है। मार्च के अंत तक करीब 90 हजार करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्‍शन हुआ। मार्च का कलेक्‍शन अच्‍छा रहा। उन्‍होंने कहा कि ई-वे बिल का लांच सफल रहा। अभी तक इसमें कोई शिकायत नहीं आई है।

वित्त सचिव ने कहा कि 2017-18 में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन टार्गेट से ज्‍यादा हो गया है। निश्चित रूप से हम संशोधित वित्‍तीय घाटे के लक्ष्‍य को हासिल कर लेंगे। जीएसटी कलेक्‍शन में बढ़ोत्‍तरी का रुझान है। मार्च में यह 89,264 करोड़ रुपए रहा।

ई-वे बिल अब तक सफल 
वित्त सचिव ने कहा कि ई-वे बिल अब तक सफल रहा है। इसमें अभी तक कोई दिक्‍कत सामने नहीं आई है। इंट्रा-स्‍टेट ई-वे बिल लागू करने का एेलान जल्‍द कर दिया जाएगा। वहीं, सीबीईसी चेयरमैन वनजा एस सरना ने कहा कि अब तक जीएसटी रिफंड 17,616 करोड़ रुपए रहा। 

डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 17.1 फीसदी बढ़ा 
सीबीडीटी चेयरमैन ने बताया कि 2017-18 में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन साल दर साल आधार पर 17.1 फीसदी बढ़कर 9.95 लाख करोड़ रुपए हो गया। करीब 6.84 करोड़ टैक्‍स रिटर्न फाइल किए गए, जो कि इससे पिछले साल के 5.43 करोड़ से 26 फीसदी ज्‍यादा है। डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में कॉरपोरेट टैक्‍स की हिस्‍सेदारी 17.1 फीसदी और पर्सनल टैक्‍स की हिस्‍सेदारी 18.9 फीसदी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News