GST कलेक्शन में वृद्धि, सितंबर में बढ़कर 94,442 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः जीएसटी संग्रह सितंबर में बढ़कर 94,442 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले महीने में यह 93,690 करोड़ रुपए रहा था। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह कहा। मंत्रालय के अनुसार सितंबर महीने में 67 लाख माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल किए गए। 

कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 15,318 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 21,061 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 50,070 करोड़ रुपए (आयात से 25,308 करोड़ रुपए का संग्रह शामिल) तथा उपकर 7,993 करोड़ रुपए रहा है। उपकर में 769 करोड़ रुपए आयात पर किया गया संग्रह शामिल हैं।  

मंत्रालय ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कुल राजस्व सितंबर 2018 में सीजीएसटी 30,574 करोड़ रुपए तथा एसजीएसटी 35,015 करोड़ रुपए रहा है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News