सितंबर में GST कलेक्शन ₹1.60 लाख करोड़ के पार, वित्त वर्ष 2023-24 में ऐसा चौथी बार

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 04:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जीएसटी से कमाई के मामले में सितंबर महीना शानदार साबित हुआ है। सितंबर महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर से 1.60 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में अब तक ऐसा चार बार हो चुका है, जब किसी एक महीने में कलेक्शन का आंकड़ा 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा हो। वहीं हर महीने सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में ग्रोथ का ट्रेंड भी बना हुआ है।

वित्त मंत्रालय ने दिया ये आंकड़ा

वित्त मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में जीएसटी से सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपए मिले हैं, जो साल भर पहले यानी सितंबर 2022 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जीएसटी से सरकार को अब तक 9,92,508 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इस तरह चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार का औसत मासिक कलेक्शन अब तक 1.65 लाख करोड़ रुपए है, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी की ग्रोथ है।

हर महीने बढ़ रहा कलेक्शन

इससे पहले अगस्त महीने के दौरान सरकार को जीएसटी से 1,59,069 करोड़ रुपए मिले थे। यह 6 महीने में पहली बार 1.60 लाख करोड़ रुपए से कम का कलेक्शन था। उससे पहले सरकार को मार्च 2023 के बाद हर महीने 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन हो रहा था। हालांकि साल भर पहले की तुलना में देखें तो अगस्त में भी जीएसटी कलेक्शन बेहतर ही रहा था, क्योंकि अगस्त 2022 की तुलना में कलेक्शन में 11 फीसदी की तेजी आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News