GST सेस इम्पैक्टः होंडा की कारें हुई महंगी, इतने बढ़े दाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्लीः होंडा कार्स इंडिया ने गुरुवार को अपने मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि उन्होंने अपनी कारों सिटी, बीआर-वी और सीआर-वी की कीमतों में 7,003 रुपए से लेकर 89,069 रुपए की बढ़ोतरी की है। जीएसटी में 2 से 7 फीसदी के बीच एडिशनल सेस लगाने की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं।

नई कीमतें 11 सितंबर से प्रभावी हो गई हैं। कंपनी ने कहा है कि मिड साइज सेडान सिटी की कीमतों में 7,003 रुपए से 18,791 रुपए बढ़ा दी गई हैं। एसयूवी सेगमेंट की कार बीआर-वी के दाम 12,490 रुपए से 18,242 रुपए के बीच बढ़ा दिए हैं। इसी तरह प्रीमियम एसयूवी कार सीआर-वी की कीमतें 75,304 रुपए से 89,069 रुपए के बीच बढ़ाई गई हैं।

टोयोटा और महिंद्रा भी बढ़ा चुकी है दाम  
होंडा कार्स इंडिया से पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी दाम बढ़ा चुकी हैं। टोयोटा ने अपनी कारों की कीमतें 13 हजार रुपए से 1.6 लाख रुपए के बीच बढ़ाई हैं। वहीं, महिंद्रा ने अपनी कारों की कीमतें 3.7 फीसदी तक बढ़ाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News