GST: एेसे बचने की कोशिश कर रहे कारोबारी, अपना रहे ये तरीका

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्ली:  जी.एस.टी. का खाका तैयार करने और उसे लागू करने की प्रक्रिया से जुड़े रहे वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी पिछले दिनों उस वक्त हैरान रह गए जब एक दुकानदार ने उन्हें कार्ड की बजाय कैश में पेमैंट करने के लिए कहा। वह दिल्ली की प्रसिद्ध खान मार्कीट में खरीदारी के लिए पहुंचे थे। सामान लेने के बाद पेमैंट के लिए उन्होंने जब अपना कार्ड निकाला तो काऊंटर पर मौजूद शख्स ने उन्हें कैश में पेमैंट करने की सलाह दी ताकि टैक्स से बचा जा सके। कुछ ही दूरी पर स्थित लोकनायक भवन जहां कई इलैक्ट्रिकल दुकानें हैं, के कारोबारी अक्सर ग्राहकों को 28 प्रतिशत लेवी से बचने के लिए कैश में ही पेमैंट करने को कहते हैं। "

दिल्ली के इस हाईप्रोफाइल इलाके में स्थित फोटो स्टूडियोज और अन्य आऊटलैट्स पर भी कैश में ही पेमैंट को कहा जाता है। यह मार्कीट वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक से कुछ ही दूरी पर स्थित है। जी.एस.टी. का ऐलान करते वक्त भले ही पी.एम. मोदी ने कहा था कि इस व्यवस्था के बाद कच्चा-पक्का बिल की व्यवस्था खत्म हो जाएगी लेकिन जमीनी तौर पर बहुत कुछ बदला नहीं है।  अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम में कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करना बाकी है। व्यापारियों की ओर से आलोचना किए जाने के बाद सरकार इसे सुधारने की कोशिशों में जुटी है। कारोबारियों ने इस प्रक्रिया को बोझिल करार दिया है। खान मार्कीट में जिस अधिकारी को कैश में पेमैंट के लिए कहा गया उनका कहना है कि एक बार सिस्टम में सुधार के बाद सरकार इससे बचने वाले लोगों के खिलाफ  कार्रवाई करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News