अगस्त में ऑटोमोबाइल कंपनियों की ग्रोथ बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली, 1 सितंबर (एजेंसियां): ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अगस्त 2021 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिए हैं। जुलाई की तुलना में लगभग सभी कंपनियों के लिए अगस्त में सेल्स बेहतर रही है। यानी सभी कंपनियों की ग्रोथ बढ़ी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को सालाना आधार पर 4.8 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। वहीं, हुंडई की सालाना ग्रोथ 12.3 प्रतिशत रही। मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते महीने कुल 1.30 लाख गाड़ियां बेचीं। ये पिछले साल अगस्त के मुकाबले 4.8 प्रतिशत ज्यादा है। अगस्त 2020 में कंपनी ने 1.24 लाख गाड़ियां बेची थीं।


बीते साल अगस्त में कंपनी ने 7920 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं। अगस्त 2020 में कंपनी की डोमैस्टिक 1.16 की सालाना ग्रोथ मिली लाख यूनिट की थी, जो बीते महीने घटकर 1.10 लाख यूनिट रही। हुंडई के लिए भी अगस्त बेहतर रहा है। कंपनी को सालाना आधार पर 12.3 प्रतिशत की ग्रोथ मिली। होंडा ने कहा कि घरेलू बिक्री अगस्त माह में 49 प्रा बढ़कर 11,177 इकाई पर पहुंच गई।

टाटा मोटर्स को 58.9 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ मिली
टाटा मोटर्स को बीते महीने ओवरऑल सेल्स में 58.9 प्रतिशत की। सालाना ग्रोथ मिली थी। कंपनी ने बीते महीने 57,995 यूनिट की बिक्री की, जो अगस्त 2020 में 36,505 यूनिट थी। कंपनी को डोमेस्टिक सेल्स में भी 53 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बीते महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल 54,190 यूनिट की रही। बीते साल अगस्त में उसकी डोमेस्टिक सेल्स ने 35,420 यूनिट की रही थी। टाटा मोटर्स ने 66 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ व्हीकल की 29,781 यूनिट और 51 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ पैसेंजर व्हीकल की 28,018 यूनिट बेचीं। स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री लगभग चार गुना होकर 3,829 इकाई रही। बिजली से चलने वाली दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने अगस्त में कुल 2,001 इकाई बेचीं।

महिंद्रा की सालाना ग्रोथ 21.6 प्रतिशत घटी
अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की सालाना ग्रोथ 21.6 प्रतिशत घट गई। बीते महीने कंपनी ने कुल 21,360 गाड़ियां बेचीं। ये आंकड़ा अगस्त 2020 में 27,229 गाड़ियों का था। यानी कंपनी  ने 5,869 यूनिट कम बेची। हालांकि,महिंद्रा का गाड़ियां एक्सपोर्ट करने का ग्रोथ के साथ आंकड़ा 43 प्रतिशत बढ़ गया। 


अशोक लेलैंड को 48 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ मिली
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी कंपनी अशोक लेलैंड को अगस्त में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। कंपनी ने बीते महीने 9,360 यूनिट की बिक्री की। अगस्त 2020 में उसने 6,325 यूनिट बेची थीं। कंपनी को इस दौरान मिडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 79 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ मिली है। उसने बीते महीने 4,632 यूनिट बेची, जो बीते साल इसी महीने 2,589 यूनिट थी।

बजाज ऑटो को 1.1 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ मिली
टू-व्हीलर और कमर्शियल थ्री-व्हीलर और फौर-व्हीलर बनाने वाली कंपनी  बजाज ऑटो को अगस्त में मासिक आधार पर 1.1 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ मिली। अगस्त में कंपनी ने कुल 3,73,270 यूनिट की बिक्री थी। इस दौरान उसकी डोमेस्टिक टू-व्हीलर सेल्स 1.11 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 1,57,971 यूनिट रही। कंपनी ने टू-व्हीलर एक्सपोर्ट सेगमेंट में मंथली 15 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,00,675 यूनिट बेचीं। टी.वी.एस. मोटर कंपनी ने बताया कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 2,90,694 इकाई रही। एस्कॉर्ट्स ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर बिक्री 21.7 प्रतिशत घट गई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टी.के.एम.) ने बताया कि अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त में उसकी घरेलू थोक बिक्री में दोगुना से अधिक इजाफा हुआ और यह 12,772 इकाई रही। एम. जी. मोटर ने बताया कि उसकी -व्हीलर बनाने वाली खुदरा बिक्री अगस्त में 51 प्रतिशत की ऑटो को अगस्त में वृद्धि के साथ 4,315 इकाई रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News