शेयर बाजार में लौटी हरियाली, निवेशकों ने कमाए 8 लाख करोड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 05:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार की बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी लौटी। आईटी, एफएमसीजी स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 335 अंक चढ़कर बंद हुआ तो निफ्टी ने भी 22,150 के स्तर को दोबारा हासिल कर लिया। छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखी गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 8 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बैंकिंग को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 335.39 अंक या 0.46% की तेजी के साथ 73,097.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 153.30 अंक या 0.70% की तेजी के साथ 22,151.00 के स्तर पर बंद हुआ।

PunjabKesari

निवेशकों ने 8 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को 380.16 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 13 मार्च को 372.11 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 8.05 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 8.05 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 2.83% की तेजी रही। इसके बाद विप्रो (Wipro), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), इंफोसिस (Infosys) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.66% से लेकर 2.43 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईटीसी (ITC) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर 0.76% से लेकर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News