Share Market: स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उछाल,ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ Nifty

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 03:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि 26 जुलाई (शुक्रवार) को शेयर बाजार में रौनक रही। दिनभर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के अंत में Sensex 1292 अंकों की तेजी के साथ 81,332 और Nifty 428 अंक चढ़कर 24,834 के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए छह पैसे की मजबूती के साथ 83.72 रुपए प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और 3 शेयर लाल निशान पर थे। बाजार में आई इस तेजी से शेयर बाजार के निवेशकों को आज 7 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस में 9.52% दर्ज हुई। इसके अलावा, सिप्ला में 5.76%, डिविस लैब में 5.39%, भारती एयरटेल में 4.32% और अपोलो हॉस्पिटल में 4.14% दर्ज हुई।

इनमें रही सबसे अधिक गिरावट

सबसे अधिक गिरावट ONGC में 1.04%, नेस्ले इंडिया में 0.11% और HDFC बैंक में 0.02 फीसदी दर्ज हुई।

सभी सूचकांक हरे निशान पर हुए बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आज सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 3.30 फीसदी, निफ्टी आईटी में 2.35 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 3.07 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.45 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.40 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.38 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.68 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.49 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 2.77 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.77 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.87 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.22 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.43 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.86 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

PunjabKesari

FIIs ने 2,605.49 करोड़ की बिकवाली की

  • एशियाई बाजार में आज मिलाजुला कारोबार है। जापान के निक्‍केई में 0.50% की तेजी और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.28% की गिरावट रही। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.27% गिरा हुआ है।
  • 25 जुलाई को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.20% चढ़कर 39,935 पर बंद हुआ। NASDAQ 0.93% गिरकर 17,181 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में 0.51% की गिरावट रही।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 25 जुलाई को ₹2,605.49 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹2,431.69 करोड़ के शेयर खरीदे।

25 जुलाईः शेयर बाजार की स्थिति

इससे पहले कल यानी 25 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट और फिर रिकवरी देखने को मिली थी। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 562 अंक रिकवर होकर 109 अंक की गिरावट के साथ 80,039 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी में भी 196 अंक की रिकवरी देखने को मिली, ये 7 अंक की गिरावट के साथ 24,406 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही।

PunjabKesari

डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती 

  • शुरुआती कारोबार में मजबूती

    • रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 83.69 प्रति डॉलर पर पहुंचा।
    • गुरुवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
  • विदेशी पूंजी की निकासी का प्रभाव:

    • सरकार के पूंजीगत लाभ पर कर की दर बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया पर दबाव पड़ा।
  • अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार:

    • रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 83.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News