गोयल ने स्वीडन के निवेशकों के लिए ‘निवेश एन्क्लेव'' का प्रस्ताव किया

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में स्वीडन के निवेशकों के लिए एक निवेश एन्क्लेव बनाने का प्रस्ताव किया है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार गोयल ने 22 से 23 अक्टूबर तक स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित ‘आर्थिक, औद्योगिक एवं वैज्ञानिक सहयोग के लिए भारत-स्वीडन संयुक्त आयोग (जेसीईसी)' की 19वीं बैठक में भाग लिया। 

बयान में कहा गया है कि इस एन्क्लेव से भारत में स्वीडिश कंपनियों के लिए एक अनुकूल परिवेश का सृजन करने में मदद मिलेगी। स्वीडिश पक्ष ने इसका स्वागत किया। दोनों पक्षों ने भारत एवं स्वीडन के स्टार्ट-अप परिवेश के बीच और ज्यादा सहयोग सुनिश्चित करने पर भी सहमति जताई। 

जेसीईसी ने दोनों पक्षों के लिए सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने नवाचार, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, रक्षा, टिकाऊ शहरी विकास और रेलवे से जुड़े सहमति पत्र के तहत भारत- स्वीडन साझेदारी की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News