गोयल की अपील, लक्ष्य पूरा करने के लिए काम करें Coal India के कर्मचारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्लीः कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों से अपील की कि वे कोयला उत्पादन के 2018 और 2020 के लक्ष्य को पाने के लिए काम करें। उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया ने 2018 तक 60 करोड़ टन और 2020 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। कल शाम कोल इंडिया के 43वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘ यह लक्ष्य पाना असंभव नहीं है। इसे एक चुनौती की तरह लें और इसे संभव करके दिखाएं।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि लक्ष्य देश को सस्ते दाम पर गुणवत्ता वाले कोयले की स्थायी उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाना होना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को समझाया कि वे आगे आएं क्योंकि कोल इंडिया परिवार के प्रत्येक सदस्य की यह जिम्मेदारी है कि इसमें वे अपना पूरा योगदान दें।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News