दालों का बफर स्टॉक 20 लाख टन करने को मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2016 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में दालों की कमी की समस्या के समाधान तथा इनके मूल्य पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने दालों का बफर स्टॉक 20 लाख टन करने का आज निर्णय लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बैठक में उपभोक्ता मामलों के विभाग के दालों का बफर स्टॉक 20 लाख टन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बफर स्टॉक के लिए 10 लाख टन दालों की घरेलू बाजार से खरीद की जाएगी जबकि 10 लाख टन का आयात किया जाएगा।  

 

बफर स्टॉक के लिए दालों की खास किस्मों और इसकी मात्रा का निर्णय घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता तथा मूल्यों के आधार पर किया जाएगा और यदि इसमें कोई बदलाव होता है तो इसकी मंजूरी ली जाएगी। इसके लिए विभाग के मूल्य स्थिरीकरण कोष से धन उपलब्ध कराया जाएगा।  

 

भारतीय खाद्य निगम, नेफेड, एसएफएसी तथा अन्य एजैंसिया घरेलू बाजार से दालों की खरीद बाजार भाव पर करेगी और यदि बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होगा तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इसकी खरीद की जाएगी। राज्य सरकारों को भी दालों की खरीद के लिए अधिकृत किया जा सकता है। विदेशों से दालों का आयात विदेशी सरकारों के साथ समझौते के तहत किया जाएगा। बफर स्टाक से राज्यों, केन्द्र शासित क्षेत्रों और केन्द्रीय एजैंसियों को आवंटित किया जाएगा। रणनीतिक तौर पर खुले बाजार के लिए भी दालों को जारी किया जाएगा। बफर प्रबंधन के लिए निजी संस्थानों को भी शामिल किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News