‘बुनियादी ढांचे के लिए आर्थिक संकुलों के विकास पर ध्यान देगी सरकार’

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संकुल केंद्रित रुख पर काम कर रही है ताकि विनिर्माण व आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा दिया जा सके।

मंत्री ने ट्विटर पर अनेक संदेशों में लिखा है कि आंध्र प्रदेश में पूर्व तट पर तथा महाराष्ट्र में पश्चिम तट पर आर्थिक संकुलों के विकास पर विचार किया जा रहा है। प्रस्तावित औद्योगिक नीति को लेकर भागीदारों के साथ परामर्श में इन मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी के उद्योगों के विकास में सरकार एक भागीदार होगी और नई प्रौद्योगिकियों के विकास व विपणन के लिए उद्योग के साथ मिलकर काम करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News