RuPay और BHIM UPI को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर, खर्च होंगे 1300 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 05:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने देने के लिए बड़ा ऐलान हुआ है। कैबिनेट ने रुपे डेबिट कार्ड और कम वैल्यू के भीम यूपीआई ट्रांजैंक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है। सरकार ने डिजिटल ट्रांजैक्शन इन्सेंटिव के लिए 1,300 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत ने RuPay कार्ड बनाया है। इसे और अधिक डेवलप करने के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में पर्सन टू मर्चेंट पेमेंट को भारत सरकार RuPay डेबिट कार्ड और UPI पेमेंट के लिए रिइम्बर्स करेगी। 1 साल में 1300 करोड़ रुपए इन्वेस्ट होंगे, जिससे ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ें। उन्होंने बताया कि नवंबर में 7.56 लाख करोड़ रुपए के 423 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए।

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शंस पर काफी जोर दिया गया है। नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शंस में तगड़ा उछाल दर्ज किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News