सरकार के ऐलान से रॉकेट बन गया इस कंपनी का शेयर, आई जबरदस्त तेजी
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल (MTNL) के शेयरों में गुरुवार सुबह जबरदस्त तेजी देखी गई। सरकार द्वारा दिए गए बयान के बाद, बाजार खुलते ही इस शेयर में 15% से ज्यादा का उछाल आया। सुबह 9:40 बजे यह 50.12 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
क्या है तेजी की वजह?
बुधवार को संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में कहा कि सरकार बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) का निजीकरण नहीं करेगी। इस बयान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर में तेजी देखने को मिली।
MTNL बेच रही अपनी संपत्ति
मंत्री ने यह भी बताया कि MTNL अपनी संपत्तियों की बिक्री से कमाई कर रही है। अब तक कंपनी ने कई हजार करोड़ रुपए की आय अर्जित कर ली है। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होने की उम्मीद बढ़ी है। सरकार के इस फैसले से MTNL में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और इसका सीधा असर शेयर की कीमत पर देखने को मिल रहा है।
MTNL और BSNL ने संपत्ति बेचकर की मोटी कमाई
BSNL और MTNL अपनी पुरानी संपत्तियों को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में बताया कि साल 2019 से अब तक इन कंपनियों ने कुल 12,984.86 करोड़ रुपए की कमाई की है।
कौन-कौन सी संपत्तियां बेची जा रही हैं?
MTNL और BSNL पुरानी जमीन, इमारतें, टावर और फाइबर जैसी संपत्तियों को बेच रही हैं। सरकार की स्वीकृत नीति के अनुसार, केवल वे संपत्तियां बेची जा रही हैं जो अब कंपनियों के उपयोग में नहीं हैं और जिनके मुद्रीकरण का अधिकार उन्हें प्राप्त है।
सरकार की रणनीति और निगरानी
संचार मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की नीति के अनुसार इन संपत्तियों का मुद्रीकरण किया जा रहा है और इसका BSNL और MTNL पर पड़ने वाले प्रभावों की बारीकी से निगरानी की जा रही है। सरकार के इस फैसले से BSNL और MTNL को आर्थिक मजबूती मिल रही है और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ रहा है।