आर्थिक सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 09:52 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की रैंकिंग सुधरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि निवेश को बढ़ावा देने वाला माहौल सुनिश्चित करने के लिए सरकार आर्थिक सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, कारोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग एक बार फिर बढऩे से प्रसन्न हूं। अार्थिक सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को लेकर हम दृढ़ हैं जो उद्योग, निवेश और अवसरों को बढ़ावा देने वाला माहौल सुनिश्चित करेंगे।’’ मोदी सरकार के मनोबल को बढ़ावा देते हुए भारत विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में 23 पायदान की छलांग लगाकर 77वें पायदान पर पहुंच गया। भारत ने दक्षिण एशियाई देशों में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की है और ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों में वह तीसरे स्थान पर है।     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News