पहली बार घर खरीदने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 11:40 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः घर खरीदने की हसरत रखने वाली शहरी जनता को सरकार ने सोमवार बड़ी राहत दी। पहली बार घर खरीदने के लिए होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली सब्सिडी स्कीम को केंद्र सरकार ने अब मार्च 2020 तक जारी रखने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत उन लोगों को फायदा मिलता है, जिनकी सालाना आय 6 लाख से 18 लाख रुपए के बीच होती है। सरकार के इस फैसले के बाद पहली घर खरीदने वालों को केंद्र सरकार की ओर से करीब 2.5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता मिलेगी, जिसका वे मकान की बुकिंग, कंस्ट्रक्शन या फ्लैट रिपरचेज में इस्तेमाल कर सकेंगे।

PunjabKesari

इसका ऐलान करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'मिडिल इनकम ग्रुप में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) की परफॉर्मेंस बेहद अच्छी रही है। साल के आखिर तक इस योजना से लाभान्वित होने वालों की संख्या 1 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।' बता दें कि अभी तक इस आय वर्ग के करीब 93000 लोगों ने केंद्र सरकार से 1960 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी हासिल की है। यह छूट उन्हें बैंकों के जरिए मिली है। 

PunjabKesari

इस स्कीम का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 को किया था। इसके जरिए मिडिल क्लास के दो आय वर्ग को घर खरीदने में सरकारी मदद मिलती है। स्कीम की समयावधि पहले भी दो बार बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले, इसकी डेडलाइन मार्च 2019 तक थी। अधिकारियों का मानना है कि इस स्कीम की वजह से मिडिल इनकम ग्रुप से जुड़े बहुत सारे लोगों को नया घर खरीदने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

यह बिल्डरों के लिए भी अच्छा संकेत है, जिन्होंने इस आय वर्ग को ध्यान में रखकर कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं। वहीं, बैंकों ने भी मिडिल क्लास की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई आकर्षक ब्याज स्कीमें उतारी हैं। सरकार को उम्मीद है कि अभी भी बड़ी तादाद में लोग इस स्कीम से जुड़ने बाकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News