96% हिस्सेदारी वाली LIC से सरकार को बड़ा फायदा, मिला ₹7,324 करोड़ डिविडेंड

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 10:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार को ₹7,324.34 करोड़ का डिविडेंड चेक सौंपा है। एलआईसी के चेयरमैन और सीईओ आर. दोरईस्वामी ने शुक्रवार (29 अगस्त) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह चेक सौंपा। इस डिविडेंड को एलआईसी की 26 अगस्त को हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों ने मंजूरी दी थी।

मौके पर मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नागराजू एम., संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार गोयल सहित वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एलआईसी की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर सतपाल भानु, दिनेश पंत, रत्नाकर पटनायक और नॉर्दर्न जोन के जोनल मैनेजर जे.पी.एस. बजाज भी शामिल हुए।

PunjabKesari

सरकार की बड़ी हिस्सेदारी

वर्तमान में एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 96% है। सरकार के पास 610 करोड़ से अधिक शेयर हैं। कंपनी ने इस साल ₹12 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड घोषित किया है, जिसके तहत सरकार को 7,324 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।

कंपनी की स्थिति

एलआईसी जल्द ही अपने 69 साल पूरे करने जा रही है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का एसेट बेस 56.23 लाख करोड़ रुपए रहा है। यह अब भी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी बनी हुई है। शुक्रवार को एलआईसी का शेयर ₹853.65 पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News