Free LPG Cylinder: दिवाली पर सरकार का मुफ्त LPG सिलेंडर का तोहफा, ये ग्राहक हैं इसके हकदार

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली को मौके पर महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दे रही है। यह सुविधा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की लाभार्थी महिलाओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में इस योजना से 1.75 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। योगी आदित्यनाथ सरकार साल में दो बार फ्री सिलेंडर देती है एक होली और दूसरा दिवाली के मौके पर। योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पाने के लिए अलग आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी।

उज्ज्वला योजना की जानकारी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्देश्य गरीब और ग्रामीण परिवारों, खासकर महिलाओं, को साफ ईंधन (एलपीजी) उपलब्ध कराना है। अब तक 10 करोड़ से अधिक महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी हैं। योजना में सरकार सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी देती है, जिससे लाभार्थियों को गैस सामान्य कीमत से सस्ती मिलती है।

हाल ही में पेट्रोलियम मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 में गरीब महिलाओं को 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दी है। इस विस्तार के साथ योजना के तहत कुल कनेक्शन 10.58 करोड़ हो जाएंगे। सरकार ने इसके लिए 676 करोड़ रुपए के व्यय को मंजूरी दी है। लाभार्थियों को सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा नली, डीजीसीसी पुस्तिका और पहली बार सिलेंडर भरने के साथ चूल्हा भी मुफ्त मिलेगा। एलपीजी कनेक्शन और संबंधित सुविधाओं की पूरी लागत केंद्र सरकार और पेट्रोलियम विपणन कंपनियां (OMC) वहन करती हैं।

लाभार्थियों के पास 14.2 किलोग्राम, 5 किलोग्राम या दो 5 किलोग्राम के सिलेंडर के विकल्प मौजूद हैं, ताकि वे अपनी जरूरत के अनुसार सिलेंडर चुन सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News