सरकार ने शिपिंग कॉरपोरेशन के लिए बोली की समयसीमा एक मार्च तक बढ़ाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने शुक्रवार को शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को खरीदने के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की समयसीमा को एक मार्च तक बढ़ा दिया। निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने दिसंबर में प्रबंधन के हस्तांतरण के साथ शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 63.75 प्रतिशत की अपनी पूरी हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए थे। बोली जमा करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी थी। अब सरकार ने ईओआई को जमा करने की अंतिम तारीख को एक मार्च तक बढ़ा दिया है। 

मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में शिपिंग कॉरपोरेशन और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। हालांकि, महामारी के कारण इन योजनाओं में देरी हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के अपने बजट भाषण में कहा था कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बीईएमएल लिमिटेड, पवन हंस, नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड सहित कई विनिवेश कार्यक्रम 2021-22 में पूरे हो जाएंगे। सरकार ने 2021-22 के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपए का विनिवेश लक्ष्य रखा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News