सरकार ने बढ़ाई भीम कैशबैक योजना की अवधि

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने भीम कैशबैक योजना की अवधि अगले साल मार्च तक बढ़ा दी है। इस योजना के तहत भीम एप से भुगतान स्वीकार करने वाले दुकानदारों को 1000 रुपए तक का प्रोत्साहन दिया जाता है। इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक नोट में कहा गया है कि दुकानदारों के लिए भीम कैशबैक योजना 31 मार्च, 2018 तक परिचालन में रहेगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम एप से नकदी रहित भुगतान को प्रोत्साहन देने हेतु 14 अप्रैल को 6 महीने के लिए यह योजना पेश की थी। इस योजना के तहत दुकानदारों को पहले 20 से 50 लेन-देन पर 50 रुपए का कैशबैक मिलता है। उसके बाद 950 रुपए तक अगले प्रत्येक लेन-देन पर 2 रुपए का कैशबैक दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News