24 कैरेट गोल्‍ड ज्‍वैलरी का एक्‍सपोर्ट बंद कर सकती है सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्‍लीः सरकार 24 कैरेट गोल्‍ड ज्‍वैलरी का एक्‍सपोर्ट बंद कर सकती है। सूत्रों के अनुसार सरकार 24 कैरेट गोल्‍ड ज्‍वैलरी का एक्‍सपोर्ट बंद करने पर विचार कर रही है। एक्‍सपोर्ट के लिए केवल 22 कैरेट तक गोल्‍ड ज्‍वैलरी को मंजूरी दी जा सकती है। गोल्‍ड ज्‍वैलरी के एक्‍सपोर्ट बैन का असर पीसी ज्‍वैलर जैसी कंपनियों पर पड़ेगा। इस खबर के बाद पीसी ज्‍वैलर के शेयरों में 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
PunjabKesari
अप्रैल में 3208 करोड़ का गोल्‍ड ज्‍वैलरी एक्‍सपोर्ट
- जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के अनुसार, अप्रैल 2017 में 3,208 करोड़ रुपए की गोल्‍ड ज्‍वैलरी का एक्‍सपोर्ट हुआ। अप्रैल 2016 में यह आंकड़ा 4,887 करोड़ रुपए का था।
- जीजेईपीसी के अनुसार, अप्रैल 2017 में जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी का नेट एक्‍सपोर्ट करीब 20,641 करोड़ रुपए का हुआ।
- जीजेईपीसी के अनुसार, अबतक 2012-13 में सबसे ज्‍यादा 13,038 करोड़ की गोल्‍ड ज्‍वैलरी का एक्‍सपोर्ट हुआ था। 2013-14 में 8,122 करोड़ रुपए की गोल्‍ड ज्‍वैलरी एक्‍सपोर्ट की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News