सरकार ने बफर स्टॉक से 7 लाख टन दलहनों को बाजार में खपाया

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 04:37 AM (IST)

नई दिल्ली: खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने अपने 20.50 लाख टन के बफर स्टॉक से करीब 7 लाख टन दलहनों को बाजार में खपाया है। सरकार ने अक्तूबर 2015 में पहली बार आयात के जरिए और बाद में किसानों को बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने के मकसद से घरेलू खरीद के जरिए दलहनों का बफर स्टॉक तैयार करने का फैसला किया ताकि मूल्यवृद्धि की स्थिति में इस स्टॉक के जरिए बाजार में आपूर्ति बढ़ाई जा सके। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक तुअर सहित करीब 7 लाख टन दलहनों को बेचा गया है। यह प्रयास पुराने स्टॉक को खपाने और नई फसल के लिए जगह बनाने के मकसद से किया गया है।’’ सरकार निजी व्यापारियों, सेना एवं अद्र्धसैनिक बलों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के अलावा मध्यान्ह भोजन जैसे केन्द्रीय कल्याण योजनाओं के लिए ई-नीलामी के जरिए दलहन के स्टॉक को खपा रही है। बेहतर बारिश और अधिक समर्थन मूल्य की वजह से वर्तमान 2017-18 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में देश में 2 करोड़ 39.5 लाख टन दलहनों का रिकार्ड उत्पादन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल इस उत्पादन का स्तर 2 करोड़ 31.3  लाख टन था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News