Google के CEO पिचाई को पिछले साल हर महीने मिली 1 अरब से ज्यादा सैलरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 02:49 PM (IST)

हॉस्टनः 44 साल के भारतीय मूल के सुंदर पिचाई जो गूगल के सीईओ हैं उनकी एक साल की कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे। पिचाई को पिछले साल करीब 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 अरब रुपए मिले हैं। ये पैसा उन्हें बोनस के रूप में दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये साल 2015 में मिले पैसे का दोगुना है। दरअसल, 2015 में सीईओ बनाए जाने के बाद उन्हें 99.8 मिलियन डॉलर का शेयर दिया गया था और अब ये आकंड़ा 199.8 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिचाई ने पिछले साल करीब 6,50,000 डॉलर सैलेरी पाई थी। इससे पहले साल 2015 में उन्होंने 6,52,500 सैलरी कमाई। दरअसल, 2015 में पिचाई कंपनी के सीईओ बने थे और उनकी काबिलीयत के आधार पर उनका स्टॉक अवॉर्ड बढ़ता जा रहा है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की कॉम्पेन्सेशन कमेटी ने उनकी प्रोमोशन और कई प्रोडक्ट्स के कामयाब लांचिंग के बाद उन्हें ये कॉम्पेन्सेशन दिया गया है। बता दें कि पिचाई के सीईओ बनने के बाद कंपनी ने विज्ञापन और यू-ट्यूब के जरिए बड़ा बिजनेस किया है।

साथ ही कंपनी ने मशीन लर्निंग, हार्डवेअर और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी निवेश किया है। गूगल को हॉर्डवेयर और दूसरी सर्विसेस में भी फायदा पहुंचा है। ये सर्विसेस फायदे के साथ 3.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई और ये पिछले साल की तिमाही के मुकाबले डेढ़ गुना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News