भारतीय किसानों को डिजिटली जागरूक बना सकता है गूगलः प्रसाद

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 08:57 AM (IST)

न्यूयॉर्कः केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल भारतीय किसानों को डिजिटली तौर पर जागरुक बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। वह उन्हें डिजिटल तरीके से मौसम आधारित वैज्ञानिक खेती की जानकारी दे सकती है।

प्रसाद यहां चार दिन की यात्रा पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने गूगल के कैलिफोनिर्या स्थित मुख्यालय का दौरा किया। भारतीय मूल के कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई के साथ एक बातचीत में उन्होंने यह बात कही। सरकार की योजना देश के डिजिटल समावेशन कार्यक्रमों में गूगल की बड़ी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की है। पिचाई के साथ बातचीत में उन्होंने सरकार के ‘डिजटल ग्राम’ कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की।

प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘गूगल कंपनी के कैलिफोर्निया मुख्यालय में उनके सदस्यों से मुलाकात की। डिजिटल ग्राम समेत देश के डिजिटल समावेशन कार्यक्रमों में उनसे अधिक सहयोग के लिए बात की। उनसे देश के किसानों को मौसम आधारित वैज्ञानिक खेती के लिए जागरुक करने के बारे में बातचीत की।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News