राहत! आज Gold Jewellery खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका, गिर गए सोने-चांदी के दाम

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 10:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 21 फरवरी, 2025 को सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत मिली है। आज दोनों के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 85,811 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.43 फीसदी गिरकर 96,698 रुपए पर कारोबार कर रही है। 

1 जनवरी से अब तक सोना ₹10,358 महंगा हुआ

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 10,358 रुपए बढ़कर 86,520 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 11,772 रुपए बढ़कर 97,789 रुपए पर पहुंच गया है।

सोने में तेजी के 4 कारण

  • ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई हैं।
  • डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
  • महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
  • शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News