खुशखबरी! अब ऑनलाइन प्राप्‍त हो सकेगी अटल पेंशन योजना की सूचना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्‍लीः सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (ए.पी.वाई.) के 45 लाख से अधिक अंशधारक लेन-देन का ब्योरा ऑनलाइन देख सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने एपीवाई अंशधारकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और सेवा गुणवत्ता में सुधार के मकसद से सुविधा शुरू की है। मंत्रालय ने इस बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि ए.पी.वाई.-पी.आर.ए.एन. (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) का ब्योरा तथा बचत खाता संख्या उपलब्ध कराकर अंशधारक अपने खाते का ब्योरा देख सकते हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस ऑनलाइन सुविधा से अंशधारक लेन-देन, पेंशन राशि और शुरुआत की तारीख, नामित व्यक्ति तथा संबद्ध बैंक का नाम समेत एपीवाई से संबद्ध पूरा ब्योरा देख सकेंगे। ए.पी.वाई. योजना मई 2015 में शुरू हुई थी। मंत्रालय के अनुसार योजना से 45 लाख अंशधारक जुड़े हैं और हर दिन 10,000 से 15,000 लोग इससे जुड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में भी जियो यूजर्स को एक बार फिर झूमने का मौका मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News