त्योहारी सीजन में खुशखबरी, कोटक महिंद्रा बैंक ने सस्ता किया होम लोन

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 11:14 AM (IST)

मुंबईः त्यौहारी मौसम से पहले निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर सात प्रतिशत कर दी। यह बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले भारतीय स्टेट बैंक के बराबर है। निजी क्षेत्र के बैंक ने अपनी त्यौहारी पेशकश ‘खुशी का सीजन' के तहत कई और पेशकश की है। इसमें ऋण पर प्रसंस्करण शुल्क से छूट और खुदरा एवं कृषि ऋण उत्पादों पर तेजी से ऑनलाइन मंजूरी शामिल है। 

गौरतलब है कि बैंकों और वित्तीय कंपनियों के कई प्रयासों के बावजूद ऋण वृद्धि दर कई साल के निचले स्तर पर यानी छह प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। कोटक महिंद्रा बैंक की उपभोक्ता बैंकिंग अध्यक्ष शांति एकंबरम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर तरीके से सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है। ग्राहकों का भरोसा और मांग लौटने के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। यह नई योजना अगले एक महीने तक रहेगी और ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News