UPI यूजर्स के लिए Good News, RBI ने बढ़ाई ट्रांजेक्शन लिमिट, जानें क्या है नई सीमा
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 11:55 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई लाइट के तहत प्रति लेनदेन की सीमा को बढ़ाकर ₹500 से ₹1,000 कर दिया है। हालांकि, वॉलेट की कुल लेनदेन सीमा अब भी ₹5,000 ही है। इस बदलाव के बाद यूजर्स एक बार में ₹1,000 तक और वॉलेट में उपलब्ध राशि को अधिकतम पांच ट्रांजेक्शन में उपयोग कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट के भुगतान की सुविधा
यूपीआई लाइट से लेनदेन ऑफलाइन होता है, जिसके लिए न इंटरनेट की जरूरत होती है और न ही बार-बार पिन डालने की। हालांकि, इन लेनदेन में एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) की जरूरत नहीं पड़ती। ऑफलाइन मोड में एक समय में अधिकतम ₹2,000 तक का भुगतान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस की लिस्ट में IndiGo का नाम, कंपनी ने सर्वे को किया खारिज
UPI लाइट की सीमा पहले भी बढ़ाई गई थी
जनवरी 2022 में RBI ने छोटे डिजिटल भुगतानों के लिए ऑफलाइन ढांचे में बदलाव किए थे। इस साल अक्टूबर में भी यूपीआई लाइट की भुगतान सीमा को बढ़ाने का एलान किया गया था।
यूपीआई ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड
यूपीआई प्लेटफॉर्म पर लेनदेन लगातार बढ़ रहा है।
अक्टूबर 2024
- कुल लेनदेन: 16.58 बिलियन।
- लेनदेन की वैल्यू: ₹23.50 ट्रिलियन।
नवंबर 2024
- डेली ट्रांजेक्शन: 516 मिलियन।
- डेली औसत वैल्यू: ₹71,840 करोड़।
यह भी पढ़ें: इस Multibagger Stock ने निवेशकों को किया मालामाल, 108 रुपए पर लिस्ट हुआ था शेयर
क्या है फायदा?
इस कदम से छोटे भुगतानों को और अधिक सुगम बनाया जा सकेगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी है। UPI लाइट उपयोगकर्ताओं को बार-बार पिन डालने की जरूरत से बचने और तेज लेनदेन करने में मदद करेगा।