Gold-Silver Price on 14 October: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, करवा चौथ से पहले गिर गए दाम

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 10:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। सप्ताह के पहले दिन (14 अक्टूबर) सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) दोनों के वायदा भाव गिर गए हैं। खबर लिखे जाने तक सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.08 फीसदी गिरकर 76,245 रुपए और चांदी का भाव (Silver Price) 0.66 फीसदी गिरकर 91,082 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

सोना 1,150 रुपए चढ़ा, चांदी 1,500 रुपए मजबूत 

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,150 रुपए बढ़कर 78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इस तरह सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर के करीब है। इससे पहले बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना 77,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत 1,500 रुपए के उछाल के साथ 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।

वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News