Indian Stock Market को लेकर Goldman Sachs ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जाएगा इस लेवल पर

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 12:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में इस समय उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, 2025 में भारतीय शेयर बाजार में 15% तक की रिकवरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही निफ्टी 50 के 27,000 तक पहुंचने का अनुमान है, जो कि सितंबर 2024 के शिखर से वर्तमान में 9.5% की गिरावट से उबरने की संभावना है।

आईटी और फार्मा सेक्टर में होगी बढ़त

गोल्डमैन सैक्स ने आईटी और फार्मा सेक्टर्स को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया है। इन सेक्टर्स को क्रमशः ओवरवेट और मार्केट वेट में बढ़ाया गया है। गोल्डमैन के अनुसार, आईटी और फार्मा सेक्टर्स को वैश्विक मांग में सुधार, कमजोर रुपए और उनकी रक्षात्मक विशेषताओं से लाभ हो सकता है।

  • आईटी सेक्टर को ओवरवेट में अपग्रेड किया गया है, खासकर निर्यात पर केंद्रित कंपनियों के कारण, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय राजस्व में सुधार का लाभ मिल रहा है।
  • फार्मा को मार्केट वेट में बढ़ाया गया है, इसके रक्षात्मक गुण और स्थिर मार्जिन की वजह से।

निफ्टी 50 के लिए निकट भविष्य की दिशा

गोल्डमैन सैक्स ने भविष्यवाणी की है कि निफ्टी 50 अगले तीन महीनों में केवल 2% की मामूली बढ़त के साथ 24,000 तक सीमित रह सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि MSCI इंडिया का फॉरवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग अनुपात 8% गिरकर 22.7 गुना पर आ गया है।

जीडीपी ग्रोथ रेट 2025 में 6.3% रहने का अनुमान

घरेलू स्तर पर भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 2025 में 6.3% रहने का अनुमान है, जो 2024 में 6.7% से कम है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इन प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, स्थिर मांग और परिचालन लचीलेपन के कारण ऑटो, रियल एस्टेट और दूरसंचार पसंदीदा घरेलू गेम बने हुए हैं। हालांकि, अल्पकालिक चुनौतियां बनी हुई हैं। कुल मिलाकर भारत के इक्विटी बाजार धीरे-धीरे ठीक होने के लिए तैयार हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News