Gold Price को लेकर Goldman Sachs ने बढ़ाई लोगों की चिंता, इस लेवल तक पहुंचेगा सोना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 12:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में इस समय शादी का सीजन चल रहा है और सोने-चांदी के बाजार में रौनक देखी जा रही है। 18 और 19 नवंबर को छोड़कर सोने की कीमतों में गिरावट का रुझान था, जिससे लोगों ने सोने की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई लेकिन अब ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए एक बुरी खबर आई है, क्योंकि गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने सोने की कीमतों में बड़ी तेजी आने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Bitcoin Hits All Time High: बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 94 हजार डॉलर के पार पहुंची कीमत

3 हजार डॉलर तक पहुंचेगा सोना

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले साल केंद्रीय बैंकों की सोने में बढ़ी हुई खरीदारी और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2025 तक एक औंस सोने की कीमत 3,000 डॉलर तक पहुंच सकती है।

सोने की कीमतों में तेजी का कारण

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ट्रम्प प्रशासन और बढ़ती व्यापारिक टेंशन के कारण भी सोने की कीमतों में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी वित्तीय स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताएं भी सोने की कीमतों को समर्थन दे सकती हैं। फिलहाल स्पॉट गोल्ड की कीमत करीब 2,589 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले महीने के मुकाबले कम है।

यह भी पढ़ें: Mutual Funds पर भी दिखा बाजार की गिरावट का असर, डेढ़ महीने में इन सेक्टर्स को भारी नुकसान

भारत में सोने की ताजा कीमतें

भारत में सोने की कीमतों में बदलाव आया है। नोएडा में 19 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 7,095 रुपए प्रति ग्राम थी, जो 20 नवंबर को बढ़कर 7,165 रुपए हो गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत 7,450 रुपए से बढ़कर 7,523 रुपए प्रति ग्राम हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News