Gold Price को लेकर Goldman Sachs का नया अनुमान, बताया- दिसंबर 2026 तक कितना होगा 10g सोने का भाव
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 12:23 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः गोल्डमैन सैक्स ने 2026 के लिए सोने की कीमत का अपना सालाना अनुमान बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने दिसंबर 2026 तक सोने का अनुमान 4,900 डॉलर प्रति औंस से बढ़ाकर 5,400 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। इसका मतलब भारतीय बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव लगभग 1,80,000 रुपए तक पहुंच सकता है।
हालांकि, गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। दोपहर 12 बजे के आसपास फरवरी वायदा 0.77 फीसदी टूटकर 1,51,687 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
क्यों बढ़ाया टार्गेट
विश्लेषकों के अनुसार, निजी निवेशक मौद्रिक और राजकोषीय नीतियों से जुड़े जोखिमों से बचाव के लिए सोना खरीद रहे हैं। यह रुझान 2026 में भी जारी रहने की संभावना है, क्योंकि वैश्विक नीतिगत जोखिम पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं।
केंद्रीय बैंकों की मजबूत मांग
उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंक भी अपने भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। 2026 में केंद्रीय बैंकों द्वारा हर महीने औसतन 60 टन सोना खरीदने का अनुमान है, जो बाजार पर स्थिर समर्थन प्रदान कर सकता है।
ETF में भी बढ़ोतरी
पश्चिमी देशों के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में भी सोने की होल्डिंग बढ़ी है। केवल 2025 की शुरुआत से ही इनमें लगभग 500 टन सोना जुड़ चुका है, जो ब्याज दर कटौती पर आधारित अनुमान से भी अधिक है।
जोखिम अभी भी मौजूद
गोल्डमैन सैक्स ने चेताया है कि वैश्विक नीतिगत अनिश्चितता बनी रहने पर निजी निवेशक और भी ज्यादा सोना खरीद सकते हैं, जिससे कीमतों में और उछाल आ सकता है। वहीं, अगर नीतिगत जोखिम कम होते हैं और निवेशक अपना सोना बेचते हैं, तो कीमतों में गिरावट भी आ सकती है।
