गोल्डी सोलर विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी: एमडी ईश्वर ढोलकिया
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात स्थित गोल्डी सोलर अपनी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को छह गीगावाट तक बढ़ाने के लिए 2025 तक 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक ईश्वर ढोलकिया ने बताया कि गोल्डी सोलर इसके लिए योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इस समय गुजरात के पिपोदरा और नवसारी में उनके संयंत्रों की कुल मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता 2.5 गीगावाट है।
ढोलकिया ने हेटेरोजंक्शन तकनीक के साथ एचईएलओसी प्लस (कम कार्बन पर उच्च दक्षता) कम) मॉड्यूल श्रृंखला पेश करते हुए कहा, ''हमारी योजना विनिर्माण क्षमता को 2.5 गीगावॉट से छह गीगावॉट तक बढ़ाने की है।" उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय के विस्तार को सहायक उत्पादन में शामिल किया जाएगा, जिसमें एल्यूमीनियम फ्रेम, जंक्शन बॉक्स, बैकशीट आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह निवेश 2025 तक किया जाएगा और उनका लक्ष्य 2025 तक विभिन्न कार्यों में 4,500 से अधिक लोगों की भर्ती करना है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!