Gold खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, गिर गए दाम, चांदी भी फिसली

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 10:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार (27 फरवरी) को सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत की खबर आई है। MCX पर दोनों के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। इसलिए अगर आप आज सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आज एक सुनहरा मौका साबित हो सकतता है। आज सोने की कीमत 0.18 फीसदी गिरकर 85,717 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.50 फीसदी गिरवाट के साथ 96,064 रुपए प्रति किग्रा पर है। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर MCX पर कारोबार बंद था।

सोना 250 रुपए चढ़ा, चांदी एक लाख रुएए किलो के स्तर से फिसली 

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने में दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। सोने की कीमत 250 रुपए बढ़कर 89,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 88,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 20 फरवरी को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने क्रमश: 89,450 रुपए और 89,050 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News