सोना 200 रुपए कमजोर, चांदी भी 525 रुपए लुढ़की

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपए उतरकर 39,020 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी भी 525 रुपए लुढ़ककर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 9.40 डॉलर टूटकर 1,487.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.70 डॉलर लुढ़ककर 1,492.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच पिछले करीब सवा साल से जारी व्यापार तनाव में कमी के संकेतों से डॉलर मजबूत हुआ है। इससे सोने पर दबाव रहा। साथ ही निवेशकों का विश्वास भी पूंजी बाजार में बढ़ा है। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.26 डॉलर टूटकर 17.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News