सोना फिर 31 हजारी, चांदी में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में शुरुआती तेजी के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ एक महीने बाद 31 हजारी हो गया। यह 50 रुपए की मजबूती के साथ 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी 40 रुपए फिसलने के बादवजूद 44 हजार से ऊपर 44,060 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकने में कामयाब रही।

विदेशों में आरंभिक कारोबार में पीली धातु में उछाल देखा गया। शेयर बाजारों की गिरावट के बीच निवेशकों के सुरक्षित धातु में निवेश करने से यह तेजी रही। हालांकि, बाद में मुनाफा वसूली के कारण यह 1,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे उतर गई और कारोबार के दौरान 3.85 डॉलर की गिरावट के साथ 1,294.20 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एक ओर सोने को कमजोर डॉलर से बल मिल रहा है तो दूसरी ओर अमरीकी फेडरल रिजर्व के दिसंबर में ब्याज दर बढ़ाने की संभावना मजबूत होने से इस पर दबाव है। इस बीच भविष्य में अमरीका में ब्याज दर बढऩे की संभावना से अमरीकी सोना वायदा में 13.6 डॉलर की बड़ी गिरावट रही और यह 1,294.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी हाजिर 0.33 डॉलर लुढ़ककर 18.18 डॉलर प्रति औंस पर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News