Gold Rate Down: रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद फिसला सोना, चांदी के भी गिरे दाम, जानें पीली धातु का रेट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 10:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। MCX पर आज 11 फरवरी को सोने का वायदा भाव 0.04 फीसदी गिरकर 85,778 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.81 फीसदी टूटी, ये 94,524 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

सोमवार को सोना 88,500 रुपए

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,430 रुपए बढ़कर 88,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजारों में सोने ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया। आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की भारी खरीदारी से भी कीमतों में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 86,070 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपए बढ़कर 88,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 1,000 रुपए बढ़कर 97,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया 

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News