सोना-चांदी चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2016 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज सोना 140 रुपए की तेजी के साथ करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 29800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मजबूत औद्योगिक मांग से चांदी को भी बल मिला और यह 260 रुपए की बढ़त लेकर इतीन ही अवधि के ऊंचे स्तर 41260 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.4 फीसदी उतरकर 1279.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 
 
हालांकि को सोमवार को यह 16 मई के उच्चतम स्तर 1287 डॉलर प्रति औंस रहा था। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.4 फीसदी टूटकर 1282.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि मौद्रिक नीति पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आज से शुरू हो रही बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद कमजोर पडऩे के साथ ही ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह को लेकर बनी चिंता के बीच निवेशकों के सतर्कता बरतने से पीली और सफेद धातु की कीमतों पर दबाव बना है। लंदन में चाँदी हाजिर भी 0.8 फीसदी लुढ़ककर 17.29 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News