सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज के दाम

Monday, Nov 27, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः मजबूत वैश्विक रुख तथा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चढ़कर 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 100 रुपए की बढ़त के साथ 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से सोने में बढ़त रही, वहीं डॉलर करीब दो महीने के निचले स्तर पर चल रहा था। इससे सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ गई। मौजूदा शादी विवाह की सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की लिवाली से भी सोने की कीमतों में सुधार हुआ। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत के लाभ से 1,291.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.04 डॉलर प्रति औंस रही।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 100-100 रुपए के लाभ से क्रमश: 30,550 रुपए और 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।  इससे पिछले दो सत्रों में सोना 100 रुपए टूटा था। गिन्नी के भाव हालांकि, 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। चांदी हाजिर 100 रुपए चढ़कर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 90 रुपए की बढ़त के साथ 39,330 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।   

Advertising

Related News

आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के फिसले दाम, चेक करें MCX पर आज के रेट

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज क्या है भाव

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आज क्या है भाव

Gold price today: 90 हजार के करीब पहुंची चांदी, सोने की कीमत भी चढ़ी, जानें आज कितना चल रहा है भाव

Gold Silver Price: फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें क्या है लेटेस्ट रेट

Gold price today: 72 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानें 6 सितंबर को सोने-चांदी के रेट

Punjab: जालंधर में महंगा हुआ सोना, जानें कल के मुकाबले कितने चढ़े दाम

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, गिरे गए दाम

Gold Silver Price Today: 72 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी के दाम में भी आया उछाल

धनतेरस पर सोने की कीमत बना सकती हैं नया रिकॉर्ड, इन कारणों से कीमतों में आएगी तेजी!