सोने-चांदी की कीमतों ने लगाई छलांग, अब 10 ग्राम की खरीद पर देने होंगे ज्यादा दाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट के बावजूद त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ 80 रुपए चमककर 30,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने से चांदी 520 रुपए की छलांग लगाकर 41,270 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन में सोना हाजिर 1.95 डॉलर की गिरावट लेकर 1,306.15 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर लुढ़ककर 1,309.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.01 डॉलर फिसलकर 17.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का पीली धातु के प्रति रूझान कम हो गया है। हालांकि, विदेशी बाजारों में रही इस गिरावट का घरेलू सर्राफा कारोबार पर व्यापक प्रभाव नहीं पड़ा। बाजार में त्योहारी मांग आ रही है जिससे सोने की चमक तेज हो गई है। वैश्विक दबाव के बावजूद खुदरा जेवराती मांग निकलने से सोना स्टैंडर्ड 80 रुपए की बढ़त लेकर 30,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 30,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा । आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,700 रुपए पर टिकी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News