सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज के दाम?

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु पर दबाव के बीच घरेलू बाजार में मांग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 29850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 200 रुपए की उछाल लेकर 40200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत फिसलकर 1287.21 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमरीका सोना वायदा भी 0.2 प्रतिशत लुढ़ककर 1292.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि केन्द्रीय बैंक प्रमुखों की होने जा रही वार्षिक बैठक में मौद्रिक एवं ऋण नीति पर होने वाली चर्चा के मद्देनजर निवेशकों के सतर्कता बरतने से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। हालांकि उनका कहना है कि यह दबाव अधिक दिनों तक बने रहने की उम्मीद नहीं है। इस बीच चांदी पिछले दिवस के 17 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News